कस्बे के कटी तिराहे के पास रेलवे कालोनी मोहल्ले का निवासी अजय साहू उम्र 23 वर्ष पुत्र राम गोपाल मंगलवार की सायं करीब 08 बजे मोटरसाइकिल से निमंत्रण में जा रहा था। मनकापुर रोड उ शिशु मंदिर स्कूल के सामने अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी।जिससे कि अजय गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। परिजन अजय को लेकर अयोध्या जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। नवाबगंज कस्बा चौकी धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Categories
नवाबगंज (गोंडा) सड़क दुर्घटना में घायल बाइक की इलाज के दौरान हुई मौत।
