तरबगंज
थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पिपरी रोहुआ के देव नगर बाजार में विवाहिता की मौत मामले में पति के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है।मृतका के भाई ने सोमवार को थाने पर सूचना दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं मृतका लक्ष्मी शुक्ला के भाई मनीष तिवारी निवासी जनवार गांव रानीपुर थाना तरबगंज के तहरीर पर पति सूरज शुक्ला के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने तहरीर में बताया कि उसने अपने बहन की शादी 09 दिसम्बर 2022 को सूरज के साथ की थी।शादी के बाद ही पति व उसके परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
रविवार को उसकी बहन को जलाकर मार दिया गया है।
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है व पति के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Categories
पत्नी को जलाकर मारने के मामले में पति पर रिपोर्ट दर्ज
