करनैलगंज गोंडा। ट्रैक्टर ट्राली से खेत में गोबर की खाद डालने जा रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से गाँव मे मातम छा गया।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कुर्था गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब ट्रैक्टर पलटने से 35 वर्षीय देशराज यादव पुत्र सियाराम के दबने की सूचना मिली। ग्रमीणों द्वारा किसी तरह उसे बाहर निकालकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। देशराज की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया।