गोण्डा। मोती गंज थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की पानी मे डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर गांव के निवासी 55 वर्षीय बेचन सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह अपने रिशेतदार के यहाँ मोती गंज थाना क्षेत्र के वैश्यपुरवा गंगरौल गांव में आया था। सुबह शौच के लिए गया। नहर के किनारे डूबकर मौत हो गई।
Categories
पानी मे डूबकर अधेड़ की मौत
