गोंडा। अचानक चलती कार में आग लगने से सड़क के किनारे कार धू धू करके जल गई। सूचना पाकर मौके पर फहुँचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया तब तक कार काफी हद तक जल चुकी थी।
घटना ग्राम पचमढ़ी के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने की है। यहां तेल भरवाकर सड़क के किनारे पहुंची एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार में सवार लोग बाहर निकलकर भागने लगे। देखते ही देखते कार धू धू करके जलने लगी। कुशल था कि कार पेट्रोल पंप से कुछ आगे बढ़ चुकी थी, नही तो बढ़ी घटना घट सकती थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास करके आग पर काबू पाया। तब तक कार काफी हद तक जल चुकी थी। भँभुआ पुलिस चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ला ने बताया कि कार कहां से आ रही थी और कहा जा रही थी और उसमें कितने लोग सवार थे, इसका पता अभी नही चल सका है। उन्होंने बताया कि कार लगभग जल चुकी है।