नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के कटी तिराहे पर पैदल जा रहे युवक को अज्ञात ट्रक नें पीछे से मारी टक्कर , हालत गंभीर, मौके पर पहुंची पुलिस नें एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी पर भर्ती कराया जहां पर डाक्टर नें उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल गोंडा भेज दिया।
थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा के बलुहा मजरा निवासी हृदय राम उम्र करीब १९ वर्ष पुत्र नथई मंगलवार की रात्रि में करीब आठ बजे पैदल कटी तिराहे पर जा रहा था कि पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक उसे टक्कर मार कर कुचलते हुए चली गई।आसा पास के लोग जब तक पहुंचते चालक ट्रक सहित भाग गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने एम्बुलेंस की मदद से उसे स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया जहां पर डाक्टर नें उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।