कटरा बाजार (गोंडा)। प्रचार होल्डिंग लगा रहे मजदूरो की ऊपर से जा रहे हाईटेंशन विद्युत लाइन मे होल्डिंग टकराने से करंट लगने के कारण तीन लोग झुलस गये जिन्हे एम्बुलेंस की मदद से कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया इलाज के दौरान लल्लू 32 की मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग का इलाज चल रहा है। मामला थाना क्षेत्र के चूंटीपुर बाजार का है। लल्लू के परिजन शिवराम ने थाने मे दी तहरीर मे कहा कि लल्लू (32)पुत्र राम जियावन,सुमित (22),संतोष
(30)व शिवराम निवासीगण धमसडा थाना कोतवाली करनैलगंज ठेकेदार हरमान खान निवासी निदूरा थाना कटरा बाजार के साथ प्रचार होल्डिंग लगाने का कार्य करते थे। ठेकेदार के कहने पर गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे चूंटीपुर बाजार में गढ्ढा खोदकर होल्डिंग लगा रहे थे ऊपर से गयी 11 केबीए हाईटेंशन विद्युत लाइन मे बोर्ड टकरा गया जिसमे लल्लू,सुमित व संतोष को करंट लग गया।इलाज के दौरान लल्लू की मौत हो गयी।संतोष व सुमित का इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से तीन मजदूरो को करंट लग गया। जिसमे एक लल्लू की मौत हो गयी वही दो अन्य लोगो का इलाज चल रह है। लल्लू के परिजन की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य कार्यवाही की जा रही है।
Categories
प्रचार होल्डिंग लगा रहे मजदूरो की ऊपर से जा रहे हाईटेंशन विद्युत लाइन मे होल्डिंग टकराने से करंट लगने के कारण तीन लोग झुलसे,इलाज के दौरान एक की मौत
