ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले बड़े मंगल को धूमधाम से मनाने के लिए मंदिरों में तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। पंडित हरिशंकर तिवारी ने बताया कि इस ज्येष्ठ मास में पांच बड़ा मंगल पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि पहला मंगल 17 मई, दूसरा 24 मई, तीसरा 31 मी व चौथा 7 जून व पांचवा 14 जून को पड़ेगा। गोण्डा के अंबेडकर चौराहा, बालपुर , करनैलगंज , बालेश्वरगंज बाजार, डुमरियाडीह चौराहा और वजीरगंज बाजार में भंडारे का आयोजन होगा हनुमान गढ़ी में लड्डू का भोग श्री हनुमानजी को लगाया जाएगा और साथ ही चोला भी चढ़ाया जाएगा। क्षेत्र के सभी हनुमान मन्दिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। मन्दिरों की साफ सफाई की जा रही है। सभी मन्दिरों में सुंदरकांड का पाठ का आयोजन होगा। राम भक्त हनुमान की कृपा पाने के लिए भक्तगण अपने घरों, मंदिरों और चौक-चौराहों पर भंडारे का विशाल आयोजन करेंगे।
Categories
बड़ा मंगल कल, गोण्डा में चौक-चौराहों पर भंडारे का होगा आयोजन
