गोंडा। थाना परसपुर क्षेत्र में बलमत्थर गाँव के निकट चोरी की घटना हुई। यहां बाइक सवार चोर एक दवा व्यापारी का दवा से भरा गत्ता चोर लेकर भाग गये।
करनैलगंज कस्बा निवासी विवेक पुत्र त्रिवेनी मोहल्ला गाँधी नगर ने थाना परसपुर में एक शिकायती पत्र दिया है। इसमें कहा गया है नौ अगस्त की रात्रि वह करीब साढ़े दस बजे परसपुर से दवा सप्लाई करके लौट रहा था और उसकी मोटरसाइकिल पर दवा से भरा एक गत्ता बंधा हुआ था। वह बलमत्थर गाँव के निकट पहुँचा था तभी दो मोटरसाइकिल पर चार लोग बैठकर आये और पीछे से मेरी गाड़ी में बंधे गत्ते पर हाथ मार दिया जिससे गत्ता गिर गया और मोटर सायकिल सवार लोग दवा से भरा गत्ता लेकर भाग गए। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष परसपुर से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका सीयूजी नम्बर बंद था। सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि मेरे पास मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है