कटरा बाजार(गोंडा)।बाइक सवार युवक को सांड ने मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत हो गयी। मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत खोदारीपुरवा मौजा भदैया गांव के रहने वाले अरुण गोस्वामी ने बताया कि उसके चाचा मोटरसाइकिल से किसी काम से हलधरमऊ गये थे वापस लौटते समय करीब 6 बजे समदरियनपुरवा गांव के पास अचानक सांड आ गया जिससे उनके चाचा भारतीय जनमानस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार (42) की टक्कर हो गयी आस पास के लोगो की सूचना मिलते ही उन्हे जिलामुख्यालय ले जाया गया जहा उनको एक प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हालात बिगड़ने पर 26 सिंतबर देर शाम को उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना घर मे पहुचते ही कोहराम मच गया।मनोज के तीन बच्चे थे जिसमे दो लडकी (15),(12) साल व एक लड़का 10 साल का है। जिसका भरणपोषण अब उनकी मां कौशल्या देवी के कंधो पर आ गया। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय जनमानस पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पुत्तीलाल चौबे उनके परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
Categories
बाइक सवार युवक को सांड ने मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत
