बेलसर गोंडा ।एक ही बाइक से गोंडा जा रहे तीन दोस्तो को सामने से आ रही बोलोरों ने मारी जोरदार टक्कर ,गंभीर रूप से घायल तीनो लोगो को सीएचसी लाया गया जहा से दो लोगो को हालत नाजुक देख जिला के लिए रेफर किया गया है जबकि तीसरे को मामूली चोट होने के कारण इलाज के बाद घर भेज दिया गया है ।
मामला थाना तरबगंज के गोंडा बेलसर मार्ग पर आजाद नगर कस्बे के पास का है।सीएचसी अधीक्षक सतपाल सोनकर ने बताया की तीन दोस्त अनुज 17पूरे गोडियां एन पुरवा,संजय 20 निवासी कुर्मी पुरवा रवि 20 एक ही बाइक पर सवार होकर गोंडा की तरफ जा रहे थे ।आजादनगर कस्बे के पास चंद हा नाले के पास सामने से आ रही बोलोरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे तीनो लोग चोटिल हो गए ।सीएचसी पर तीनो लोगो को लाया गया था ।जिसमे रवि को मामूली।चोट होने के कारण इलाज के बाद घर भेज दिया गया ।जबकि अनुज व संजय की स्थिति नाजुक देख गोंडा रेफर किया गया है ।प्रभारी चौकी प्रभारी संदीप वर्मा ने बताया को बोलोरो को कब्जे में ले लिया गया है।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।