करनैलगंज(गोंडा)। बाजार आये एक व्यक्ति की मार्ग के किनारे संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। मृत्यु का कारण पता नही चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना नगर करनैलगंज के मौर्यनगर चैराहा स्थित बीआरसी के सामने गोंडा लखनऊ मार्ग के किनारे की है। मंगलवार की शाम को एक 50 वर्षीय व्यक्ति बस स्टॉप की तरफ से पैदल आया और बीआरसी के सामने सड़क की पटरी पर लेट गया। तपती जमीन पर कुछ देर लेटे रहने के बाद जब तक लोग उसके पास पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान स्वामीदयाल निवासी ग्राम पारा के रूप में हुई है। उसके मौत के कारण का पता नही चल सका है। परिजनों को सूचना देकर कार्रवाई की जा रही है।
Categories
बाजार आये एक व्यक्ति की मार्ग के किनारे संदिग्ध परिस्थियों में मौत
