अलावल देवरिया- गोण्डा।
मामला थाना क्षेत्र मोतीगंज के ग्राम मतवरिया के मजरा पठान पुरवा का है जहां बीते 9 मई को सरयू नहर शाखा खंड – 4 में एक 16 वर्षीय किशोरी बालिका की लाश उतराती देखी गई। सूचना पर पहुंची थाना मोतीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक मौत का कारण पानी में डूबने से होना दर्शाया गया है ।उक्त घटना में नया मोड़ तब आया जब मृत किशोरी विनीता (16 वर्ष ) पुत्री राम प्रसाद के भाई ध्रुवचंद्र बालिका की मां व भाभी सहित परिजनों ने हत्या कर फेंके जाने का आरोप लगाते हुए एसपी डीएम एवं मुख्यमंत्री के पोर्टल पर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि बालिका दिनांक 8 मई की शाम 7 बजे शौच के लिए घर से डिब्बा लेकर निकली थी। देर तक उसके वापस न लौटने पर खोजबीन किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन दोपहर बाद उसकी लाश नहर में मिली। मृतका के भाई ने बताया दो दिन बाद गांव के सचिवालय में उसकी टुटी हुई चूड़ियां के टुकड़े तथा शौच के लिए साथ लेकर गयी डिब्बा पड़ा मिला । उसका आरोप है कि बहन को शौच के लिए जाते समय बदनीयती से किसी ने दबोच लिया और सचिवालय में ले गया। किसी ने मेरी बहन को मार कर नहर में फेंक दिया।
इस बाबत थाना अध्यक्ष प्रवोध कुमार ने बताया पोस्टमार्टम में चोट तथा दुष्कर्म किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक पानी में डुबने से मौत होना दर्शाया है।जबकि मौके पर डागस्क्याड तथा पारमेस्सिस टीम भी आई थी । लेकिन अब मृतका के परिजनों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना को गंभीरता से लेकर समुचित छानबीन कराई जायेगी।
Categories
बालिका के परिजनों ने हत्या कर शव को नहर में फेंकने की जताई आशंका – पीड़ित परिवार ने एसपी, डीएम व सीएम से लगाई गुहार
