Site icon Prsd News

सांसद बृजभूषण ने मृतक दिव्यराज के परिजनों से की मुलाकात, कहा- आत्महत्या नहीं एक तरीके से हत्या है

WhatsApp Image 2023 10 28 at 22.01.58 9518af27

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज गोंडा जिले के इटिया थोक थाना क्षेत्र अंतर्गत सरहरा गांव पहुंचकर मृतक दिव्यराज पांडे के परिजनों से मुलाकात किया और परिवार जनों को आर्थिक मदद देते हुए पूरे आत्महत्या कांड को हत्या बताते हुए जमकर शासन प्रशासन पर निशाना साधा।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत सरहरा गांव पहुंचे जहां बीते दिनों लोन न मिलने के कारण परेशान होकर के दिवराज पांडे ने गोंडा मुख्यालय स्थित एसबीआई की मुख्य ब्रांच के सामने पेट्रोल डालकर के आत्मदाह कर लिया था जिनका इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी आज उनके परिजनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुलाकात की है। वही बैंक कर्मियों और जिला प्रशासन पर निशाना चाहते हुए कहा कि इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच हो और जो भी दोषी है उनको सजा हो और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
पहली बात बैंक लोन जब ना पास करना हो तो किसी की मजबूरी का फायदा ना उठाएं और उसका 10- 15 हजार खर्च करवा दे और लोन न पास करें यह एक तरह का मर्डर तो ही है। जिनके कारण यह घटना हुई है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनको आरोपी बनाया जाए और बाकायदा उनके ऊपर मुकदमा चलना चाहिए।
दरअसल बीते 18 अक्टूबर को दिव्यराज पांडे ने गोंडा मुख्यालय पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लोन लेने को लेकर जहां लोन न मिलने से परेशान होकर के बैंक के सामने ही गेट पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया था। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया था।
जहां इलाज के दौरान बीते 19 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी। साथ में आए 22 वर्षीय प्रदीप पांडेय ने जब बचाने का प्रयास किया तो वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया था जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version