श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी में होनी है तो वही मंदिर निर्माण की प्रगति तेजी से जारी है
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी में होनी है तो वही मंदिर निर्माण की प्रगति तेजी से जारी है
एक तरफ जहां मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी में होनी है तो वही मंदिर निर्माण की प्रगति तेजी से जारी है… जिसको लेकर रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ साथ रामलीला मे भी काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। जनपद के कोठापरचा के बाल राम लीला में भी काफी उत्साह देखने को मिला बाल रामलीला समिति के संयोजक धनंजय कौशल ने बताया कि जिस तरीके से प्रभु श्री राम मंदिर भव्य दिव्य मंदिर बन रहा है इस तरीके पूरे अयोध्या जिले में प्रभु श्री राम की आकृति राम लीला स्थल वह दुर्गा पूजा स्थल पर रखकर विशेष रूप से हर्षोल्लास के साथ हम लोग मना रहे हैं एक अलग तरीके का अनुभव हो रहा है हम लोगों को हो रहा है 500 वर्षों का जो सपना था अब वह साकार होने जा रहा है इस वर्ष बाल रामलीला कोठा परचा का 50 व वर्ष है इसलिए हम लोगो का उत्साह चौगुना है वही जानकारी देते हुए बाल रामलीला समिति के महामंत्री राम जी सोनी ने बताया कि अब कि हम लोग रामलीला स्वर्ण जयंती के रूप में मना रहे हैं हम लोगों में काफी उत्साह है और दीपउत्सव आने वाला है मुख्यमंत्री जी ने 21 दीपक जलाने की घोषणा की है अयोध्या हमेशा अपना रिकॉर्ड तोड़ती चली आ रही है अबकी बार बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेगी गली से लेकर घाटों पर और प्रमुख चौराहों पर दीपक जलाने का संकल्प लिया है पूरे अयोध्या वासियों ने।