नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के चौबेपुर गांव में किसी बिशैले जंतु के काटने से एक अधेड़ की मौत हो गई।
चौबेपुर गांव निवासी घिर्राऊ उम्र करीब ५० वर्ष पुत्र काशी बृहस्पतिवार की रात्रि में अपनें खेत रखवाली करने के लिए जा रहा था कि रास्ते में खेत के मेढ़ पर किसी बिशैले जन्तु नें उसे काट लिया। घर आ घिर्राऊ नें इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों नें उसे अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव के प्रधान प्रतिनिधि डाक्टर हाफिज अली ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम अयोध्या में कराया जा रहा है।
Categories
बिशैले जंतु के काटने से एक अधेड़ की मौत
