एसएसपी गोरखपुर के निर्देशानुसार बैंको की सुरक्षा व्यवस्था व घटनाओं के रोकथाम के दृष्टिगत पीएस कोतवाली चौकी बक्शीपुर पुलिस द्वारा बैंक/एटीएम तथा बैंक के आस-पास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनो को चेक किया गया।
इस तरह की ऐक्टिविटी गोरखपुर के सभी कोतवाली के एरिया में करवाया गया हैं ताकि गोरखपुर में बैंको के एटीएम से चोरी की घटनाओ में कमी लाया जा सके । बैंक और स्थानिये लोगों का भी कहना हैं अगर पुलिस द्वारा इस तरह रूटीन चेकिंग किया जाए तो चोरी की घटनाओ पर कुछ हद तक काबू किया जा सकता हैं।