अयोध्या।
भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से होगी शुरू। श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र के पदाधिकारी और भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के अलावा निर्माण कार्य में लगी कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों के साथ होगी बैठक। सबसे पहले मंदिर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे भवन निर्माण समिति के चेयरमैन। राम जन्मभूमि परिसर में ही स्थित विश्वामित्र आश्रम में होगी बैठक। आज दिनभर मंदिर निर्माण की बाधाओं और प्रगति को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में होगी बैठक।कल सर्किट हाउस में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदेन सदस्य ट्रस्ट के स्थाई सदस्य और कार्यदायी संस्था के इंजीनियर के साथ होगी बैठक।बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति और नई कार्यों की शुरुआत को लेकर होगा मंथन। क्रमवार मंदिर परिसर में हो रहा है निर्माण कार्य। प्रत्येक माह होती है भवन निर्माण समिति की बैठक। बरसात के पहले ही रिटेनिंग वॉल कंप्लीट करें जाने का ट्रस्ट ने रखा है लक्ष्य