Site icon Prsd News

एब्रोस स्पोर्ट्स इंटरनेशनल ने अपने विंटर कलेक्शन 2022 की नेशनल लॉन्चिंग

Add a heading 3 2

मेक इन इंडिया की मुहिम को अपने नेटवर्क के माध्यम से सफल बना चुकी एब्रोस स्पोर्ट्स इंटरनेशनल ने आज यहां अपने विंटर कलेक्शन 2022 की नेशनल लॉन्चिंग की। इसमे 2000 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किये गये।इस मौक़े पर एब्रोस एब्रोस ग्रुप के सीईओ प्रमोद शर्मा एवं गायत्री और पायल फुटवियर के मालिक दीपक सचदेवा हर्ष और याद ने बताया की कंपनी ने अपनी टैग लाइन प्ले बिग के अनुरूप व्यापारियों और ग्राहकों के सहयोग से फुटवियर इतिहास में नया अध्याय लिखे हुए कुम समय में शुद्ध देश में अपना नेटवर्क कायम किया है..सीईओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि कंपनी का विंटर कलेक्शन 2023 के एब्रोस का नया कलेक्शन इस वक्त सबसे अच्छा कलेक्शन है। इस्के निर्माण में जिस उत्तम तकनीक का उपयोग किया गया है।इसमे कंपनी की नई रेंज हाइपफ्यूज और हाइपरबीड्स भी शामिल है। ये फुटवियर आरामदायक और लाइटवेट होने के साथ-साथ किसी स्वदेशी कंपनी द्वारा निर्मित नवीन रेंज है, जिसकी कीमत 799/- से 2999/- तक है।मैग्नेट शूज़, हाइपरबीड्स, ग्लो इन द डार्क शूज़ और ईटीपीयू शूज़ जो पहली बार किसी भारतीय स्पोर्ट्स ब्रांड के साथ लॉन्च किए गए हैं।इस मीटिंग में संपूर्ण उत्तरप्रदेश से 250 से अधिक रिटेलर्स ने हिसा लिया| रिटेलर्स संपूर्ण उत्पाद श्रृंखला को देखकर बहुत उत्साहित थे और उन्होंने एक विशाल आर्डर दिया। यह मीट बहुत सफल थी और श्री प्रमोद शर्मा और दीपक सचदेवा ने सभी रिटेलर्स का धन्यवाद किया जिन्होंने आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बनाया।

Exit mobile version