Site icon Prsd News

ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अवधेश उर्फ रिंकू के खिलाफ संपूर्ण ब्राह्मण समाज हुआ लम्बन्ध।

brahmin

ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अवधेश उर्फ रिंकू के खिलाफ संपूर्ण ब्राह्मण समाज हुआ लम्बन्ध। एक ऑडियो में रिंकू के द्वारा संपूर्ण ब्राह्मण समाज को भद्दी भद्दी गालियां दिए जाने की रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ब्राहमण समाज के साथ सभी सनातनी हिंदू को यह बताने का प्रयास किया गया है कि अवधेश उर्फ रिंकू के द्वारा जो भी आपतिजनक टिप्पणी ब्राह्मण समाज को लेकर की गई है, वह पूर्ण रूप से अशोभनीय है एवं हिंदुओं की एकता में खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है।रोहित पांडे का बताया है कि हमारे देवकाली बाईपास स्थित रेस्टॉरेंट पर अवधेश उर्फ रिंकू के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर अभद्रता एवं हमारे भाई सचिन पाठक से मारपीट करने के मामले को लेकर जब हमने विरोध किया तो हमको करने की धमकी देते हुए एवं हमारे पूरे ब्राह्मण समाज को गाली देते हुए अभद्र टिप्पणी करते हुए बदतमीजी की यो मुझको फर्जी एस.सी./एस.टी. के मुकदमा में फसाने का प्रयास किया है। मेरी प्रशासन से यह अनुरोध है कि इस पर उचित कार्रवाई करें एवं जो हमारे ऊपर एस.सी. / एस.टी. का मुकदमा दर्ज किया गया है उसकी उचित विवेचना करने के साथ असली अपराधी को सजा दिलाए
वही राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ल गर्ग का कहना है कि जिस प्रकार से हमारे ब्राह्मण समाज पर निशाना साधा जा रहा है, वह पूर्ण रूप से गलत है। अगर इस पर उचित कार्रवाई नहीं होगी तो हम सभी रोड पर उतरकर आंदोलन करेंगे। ऑडियो वायरल होने के बाद युवा भाजपा नेता यश पाठक बाबा ने कहा कि हमारी सोच सनातन की है। हिंदुत्व की है। वासूधैव कुटुम्बकम की है परंतु जब रिंकू जैसे लड़के हमारे ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करते हैं तो यह कहीं ना कहीं हमारी हिंदुओं की एकता पर प्रश्न चिन्ह लागने का काम करता है। अगर कार्यवाही नहीं होगी तो आंदोलन को बाध्य रहेगे।प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ल, भाजपा युवा नेता यश पाठक बाबा, रोहित पांडे, सचिन पाठक एवं सर्व समाज के लोग शामिल रहे।

Exit mobile version