Site icon Prsd News

अज्ञात कारणों से आग लगने से दो फूस के छप्पर सहित अन्य सामान जल कर खाक हो गए ।

WhatsApp Image 2023 06 17 at 12.06.11

बेलसर( गोंडा)।तरबगंज थाना क्षेत्र के डिडीसिया कला के गाड़ियां पुरवा में अज्ञात कारणों से आग लगने से दो फूस के छप्पर सहित अन्य सामान जल कर खाक हो गए ।
थाना तरबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिडिसिया कला के गडरिया पुरवा के जगदीश पाल के फूस के छप्पर में आग लग जाने से छप्पर सहित कपड़ा ,अनाज सहित अन्य सामान जल कर खाक हो गया।देखते देखते बगल में रखा राम कृपाल के छप्पर में भी आग की लपट उनका भी छप्पर जलने लगा ।ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । बीट प्रभारी अमर सिंह ने बताया जगदीश पाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दिया है।मौके पर का रहा हु जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version