Site icon Prsd News

गोंडा में 11 साल के बच्चे की गला घोटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

child murder.jpeg 14 02 2018

गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलावा गांव के रहने वाले जगन्नाथ यादव ने बीते साल 2022 में हुए एक मारपीट के मामले को लेकर के आरोपी राम ललन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी राम ललन द्वारा जगन्नाथ से मुकदमे में सुलह करने को लेकर के कई बार दबाव बनाया गया था लेकिन मृतक बालक के पिता जगन्नाथ ने मुकदमे में सुलह करने से मना कर दिया था।
जगन्नाथ के 11 वर्षीय पुत्र अरुण द्वारा आरोपी को चिढ़ाया जा रहा था कि हम मुकदमे में सुलह नहीं करेंगे। जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी राम ललन यादव ने 19 अक्टूबर को मृतक बालक अरुण को नदी के किनारे मछली दिखाने के बहाने ले गया, जहां पर उसका गला दबाया और मुंह को पानी में डुबोकर हत्या कर दी थी। मुंह में मिट्टी डालकर घर से ही कुछ दूर पर तालाब के किनारे फेंककर फरार हो गया था। 20 अक्टूबर को सुबह घर से कुछ दूरी पर तालाब के किनारे ही मृतक अवस्था में बच्चे की लाश मिली थी।
पुलिस आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजकर आगे की जांच में जुटी हुई है।
पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी मनकापुर नवीना शुक्ला ने बताया

Exit mobile version