Site icon Prsd News

ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर बाइक सवार की मौत

braking news

गोण्डा।इटिया थोक थाना क्षेत्र में करूवा पारा गांव के एक पेट्रोल पंप के पास रविवार की देर रात्रि करीब 9 बजे के बाद एक बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया, जिस से उस की मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।खरगू पुर थाना क्षेत्र के परसौरा महेश पुर गाँव के निवासी ईश्वर सरन पुत्र राधेश्याम तिवारी बाइक से इटिया थोक बाजार किराना की दुकान से घर का सामान लेने के बाद घर जा रहा था। एक ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।

Exit mobile version