Site icon Prsd News

तिरपन सिंह के समर्थक राम कैलाश यादव ने गाने के माध्यम से वर्तमान विधायक पर साधा निशाना

photo1681906981

गोण्डा जनपद के नगर पंचायत कटरा बाजार के अंतर्गत मझौवा के रहने वाले राम कैलाश यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी तिरपन सिंह के समर्थन में गाना गाया उन्होंने गाने के माध्यम से वर्तमान विधायक बावन सिंह पर निशाना साधा
उन्होंने प्रत्याशी तिरपन सिंह की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि तिरपन सिंह बाकी नेताओं के जैसे नहीं है की झूठा वादा करें और काम ना करें तिरपन सिंह जो करते हैं वो करते हैं

Exit mobile version