Site icon Prsd News

सद्दाम की हत्या में मां बेटे को भेजा जेल

IMG 20230428 WA0041

गोण्डा। धानेपुर क्षेत्र में सद्दाम हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। उस की हत्या अवैध सम्बन्ध को लेकर की गई थी। पुलिस ने महिला और युवक को गिरफ्तार कर के जेल भेजा है। इदरीश पुत्र इसमाइल निवासी चैनवापुर मौजा बछईपुर थाना धानेपुर ने मुकदमा लिखाया था कि उस के पुत्र सद्दाम की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सनवर उर्फ सनउव्वर, मां चदा बानो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाजायज चाकू बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त सनवर द्वारा बताया गया कि मेरी मां व मृतक सद्दाम के बीच अवैध सम्बन्ध था। जिसकारण उसके दोस्त उसकी हंसी-मजाक उड़ाया करते थें। इसी बात से झुब्ध होकर मैने अपनी मां के ऊपर अपनी बहन को मारने का दबाव बनाया था। जिसकारण मेरी मां सद्दाम को मारने हेतु मान गयी थी। सद्दाम को मेरी मां ने खेत में बुलाया था जहां पर मैने सद्दाम के ऊपर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी।

Exit mobile version