Site icon Prsd News

गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में 4 लुटेरे गिरफ्तार, दो लुटेरों के पैर में लगी गोली

WhatsApp Image 2023 11 12 at 15.15.59 3f4174a1

गोंडा जिले की एसओजी और पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ के दौरान संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वजीरगंज पुलिस और एसओजी टीम ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दो लुटेरों के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से लूट के 1 लाख 16 हजार 200 रुपए, 2 बाइक, 2 अवैध तमंचा बरामद हुए हैं।
कुछ दिन पहले थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था और 3 लाख 65 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे। भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट द्वारा वजीरगंज थाने में तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी।
रात में 1:00 के करीब लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा कुडनिया गणेशपुर मार्ग टिकरी जंगल के पास घेराबंदी की गई। बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया। मुठभेड़ में सुजल यादव उर्फ रुद्रा और राम अवध यादव के पैर में गोली लगी, जिनका पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी वजीरंगज में इलाज चल रहा है।
घटना में शामिल दो और अभियुक्त राजू शर्मा व कुलदीप गुप्ता को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट के 1,16,200 रुपए, लूट की घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल, 2 अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

Exit mobile version