Site icon Prsd News

Gonda जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर एसडीएम ने अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशों को पकड़ा

photo 2023 09 03 21 04 27

गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा तहसील करनैलगंज के आसपास राजमार्गों व अन्य स्थानों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़ने का अभियान रविवार को चलाया। उन्होंने अपनी टीम के साथ सभी गोवंशों को पड़कर गौशालाओं में संरक्षित कराया। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राजमार्गों एवं बाजारों में घूम रहे निराश्रित गोवंशों पर विशेष ध्यान दिया जाय। कहा कि इनको तत्काल पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए ताकि यह रोड पर या बाजार में घूमने ना पायें ।

Exit mobile version