Site icon Prsd News

डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने का बीसी सखी ने किया आह्वान

WhatsApp Image 2023 08 11 at 11.45.01

परसपुर गोण्डा।। विकासखण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत उतरौला,सेमरी,गुरसडी ,लोहंगपुर ,दुरगोड़वा व बेलवा नोहर आदि ग्राम पंचायतों में बीसी सखी द्वारा जन जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बीसी सखी द्वारा गांव की महिलाओं को डिजिटल लेनदेन के बारे में तथा उससे होने वाले लाभ एवं बैंकिंग एवं अन्य वित्तीय सेवाओं को बढ़ावा देने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना,सुरक्षा योजना,आयुष्मान भारत योजना,अनुदान भुगतान,बिल भुगतान आदि हेतु जागरूक किया गया।
उक्त अवसर पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक जितेंद्र यादव,देवदत्त त्यागी,बीसी सखी लोहंगपुर से वन्दना शुक्ला,गुरसडी से प्रियंका,उतरौला से अनिता,सेमरी से कंचन पाण्डेय,बेलवा नोहर से बिन्नू सिंह सहित तमाम महिलाएं मौजूद रही।

Exit mobile version