Site icon Prsd News

गोंडा में महिला प्रधान की मौत के मामले में चार गिरफ्तार

3456

गोंडा पुलिस ने प्रधान की गैरइरादतन हत्या के मामले में सीरबनकट गांव के रहने वाले चार लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीरबनकट में बीते 31 अगस्त को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। आरोप है कि मारपीट के दौरान महिला ग्राम प्रधान कृष्णा देवी पत्नी मेवालाल वर्मा भी चोटिल हो गई थी। परिजनों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान प्रधान की 27 दिन बाद मौत हो गई थी। बुधवार को महिला प्रधान के पति की ओर से कई लोगों का नाम शामिल करने के लिए तहरीर दी गई थी। हालांकि पुलिस ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया था लेकिन पांच लोगों का नाम गैरइरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में तरमीम करते हुए कारवाई का आश्वासन दिया था। इस पर परिजनों की ओर करीब बारह घंटे के बाद अंतिम संस्कार किया। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा ने बताया कि मामले में मो रफीक, सद्दाम, ननके उरफ मो अजीज व मो शकील को प्रधानिनगंज तिराहे से गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Exit mobile version