Site icon Prsd News

2 महीने से चल रहे रास्ते को विवाद को लेकर के एसडीएम के आदेश पर नवीन प्रति का अतिक्रमण हटवाया गया

WhatsApp Image 2023 07 31 at 14.30.11

Gonda News: गोंडा जिले के धानेपुर थाना अंतर्गत बड़ी बगुलही का मामला है 2 महीने से चल रहे रास्ते को विवाद को लेकर के एसडीएम के आदेश पर नवीन प्रति का अतिक्रमण हटवाया गया मौके पर दबंगों और उनके रिश्तेदारों ने मिलकर के पीड़ित के घर में घुसकर की ईट बाजी की मौके पर उनके दीवाल टीन भी तोड़ दी वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं आखिर क्या मामला है कि दबंग प्रशासन को डर नहीं रहे हैं ना प्रशासन का डर है और ना प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहा है पीड़ित ने उच्च अधिकारियों तक न्याय की लगाई गुहार थाना धानेपुर में कम से कम 20 तहरीर पड़ चुकी हैं गोंडा की उच्च अधिकारियों तक तहरीर पड़ चुकी है मौके पर इसका निस्तारण नहीं हुआ सवाल ये उठता है कि दबंग प्रशासन से मिले हैं या दबंग प्रशासन स्वयं बने हैं विपक्षी राम लल्लन एवं बब्बन रविकांत आरती देवी मौके पर दबंग के पूरे परिवार और उनके रिश्तेदारों ने पीड़ित के घर में घुसकर लाठी डंडे से मारी मौके पर पीड़ित ने थाना धानेपुर में एप्लीकेशन दिया वीडियो में साफतौर से आप देख सकते हैं कि दबंगों ने किस तरीका से तोड़फोड़ किया है कोई छत पर खड़े हैं तो कोई द्वार पर खड़े हैं कोई घर में घुसकर के लाठी डंडा चला रहे हैं और दीवार को तोड़ फोड़ दिए हैं पीड़ित के परिवार ने डर से घर में घुसे हुए हैं और किसी तरह जान बचा रहे हैं वीडियो बना रहे हैं.

Exit mobile version