Site icon Prsd News

प्लेटफार्म पर ट्रेन से गिरकर अवैध वेन्डर हुआ घायल

WhatsApp Image 2023 06 10 at 17.55.24

Gonda: गोण्डा.आर्दश रेलवे स्टेशन पर पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक अवैध वेंडर नीचे गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने पर उसका सिर फट गया और खून से लथपथ अवैध वेन्डर के गर्दन व पैर मे चोट आयी है।जिसे आरपीएफ की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कौडियां बाजार के चंदनपुर का रहने वाला 35 वर्षीय राज कमल पुत्र बेचू दयाल ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ओझा के यहां काम करता है।उसने बताया कि वह स्टेशन पर खडी गाडियो में खाना बेचता है। प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी आम्रपाली ट्रेन के कोच के अंदर ही खाना बेच रहा था इसी दौरान ट्रेन चल दी और खाने की ट्रे लेकर चलती ट्रेन से उतरते समय ट्रेन से गिर पड़ा और उसके सिर हाथ व गर्दन मे गम्भीर चोटे आयी है।आनन फानन में आरपीएफ ने 108एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरपीयफ निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि ट्रेन से एक यात्री गिरा था जिसके पास से टिकट भी मिला है।उसे आरपीएफ के साथ जिलास्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version