Site icon Prsd News

गोंडा में पिटबुल कुत्ते ने मालिक पर किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

6186138101912439448

Gonda News: गोंडा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पिटबुल कुत्ते ने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया। हमले में मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे एंबुलेंस के माध्यम से गोंडा जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां गंभीर हालत में मालिक का इलाज जारी है।
देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माझा तरहर गांव के रहने वाले हनुमंत लाल पांडे एक पिटबुल कुत्ता पाल रखे थे। काफी दिनों से वह उनके घर पर रह रहा था। हनुमंत पांडे और पिटबुल कुत्ता का काफी लगाव था। जब हनुमंत पांडे घर पर पहुंचते थे तो पिटबुल उनके पास आकर के लिपट जाता था। लेकिन आज तब हनुमंत पांडे गोंडा से अपने घर पहुंचे और घर के बरामदे में बैठ गए। घर के अंदर मौजूद पिटबुल कुत्ता बरामदे में आया और अपने मालिक हनुमंत लाल पांडे पर अचानक हमला कर दिया और अपने मालिक के हाथों पर कई जगह काट भी लिया। जिससे हनुमंत लाल पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार वालों ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाए। जहां गंभीर हालत में पिटबुल कुत्ते के मालिक हनुमंत लाल पांडे का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version