Site icon Prsd News

थाना धानेपुर क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना

WhatsApp Image 2024 02 06 at 15.09.24 1538e98f

मुजेहना (गोंडा)
धानेपुर थाना क्षेत्र के बनगाई गांव के पास गन्ना से लदा ट्राला की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गई। जबकि बेटी व मृतका वर्षा देवी के भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना में बाइक चला रहा है।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर लिया।पुलिस घंटो की कडी मशक्कत के बाद जाम हटावाने में कामयाब हुई उसके बाद आवागमन शुरू ‌हुआ‌।
बताया जाता कि सोमवार को छजवा गांव निवासनी वर्षा देवी अपने भाई के साथ इटियाथोक थाना क्षेत्र के सेखुई गांव अपने ससुराल जा रही थी। उनके साथ 3 वर्षीय उनका पुत्र ऋषभ व छह वर्षीय बेटी प्रियांशी मोटरसाइकिल पर सवार थी। रास्ते में बनगाई चौराहे पर दुर्जन गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लदा ट्रक ट्रैक्टर ट्राला दतौली चीनी मिल जा रहा था।बाइक सवार उसी के चपेट में आ गए।घटना में वर्षा देवी (28) व ऋषभ (3)मौके पर ही मौत हो गई।6 वर्षीय बेटी प्रियांशी घायल हो गई।एक ही परिवार के दो लोगों सदस्यों की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया।घटना के बाद आस पास के लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर परिजन‌ के तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा ‌दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है

Exit mobile version