Site icon Prsd News

गोंडा के ट्रेजरी ऑफिस में मचा हड़कंप

SNAKE BITE

गोंडा : ट्रेजरी ऑफिस में निकला विशालकाय सांप। सांप के निकलने से मचा हकम्प । ऑफिस में रखे प्रिंटर के अंदर कुंडली मारकर बैठा था सांप। प्रिंटिंग करने गए युवक को प्रिंटर के अंदर बैठा दिखा सांप। प्रिंटर को हिलाने के बाद निकला सांप। प्रिंटर से निकल पूरे ऑफिस में दौड़ता रहा सांप। दरवाज़ा बंद कर ऑफिस से बाहर निकले अधिकारी व कर्मचारी। पूरे परिसर में घंटों रहा अफरा तफरी का माहौल। शीशे पर सांप के चढ़ने का वीडियो हुआ वायरल । वन विभाग को दी गयी सूचना। मामला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ट्रेजरी ऑफिस के अंदर का ।

Exit mobile version