Site icon Prsd News

अनियंत्रित कार एक दुकान से टकरा कर बिजली के खम्भे से टकराई, तीन घायल

Screenshot 20231105 172231 Video Player 660x330 1

गोण्डा। लखनऊ मार्ग स्थित पन्त नगर मोड़ के पास लखनऊ की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर पहले एक दुकान में टकराने के बाद बिजली के खम्भे से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिस में सवार तीन लोग घायल हो गये। इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के बडगांव निवासी 25 वर्षिय हिमांशु पुत्र राम गोपाल ,30 वर्षिय बंटी पुत्र राज देव पांडेय व सत्यम तीन लोग कार में सवार थे। गोण्डा की तरफ आ रहे थे। कार की रफ़्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर पहले दुकान से टकराई इस के बाद बिजली के खम्भे से टकरा गई। घटना रात्रि करीब 11 बजे रात्रि के बाद की बताई जा रही है। आस पास के लोगो ने सिविल लाइन चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह को दिया। घायल लोगो को कार से निकाला गया। इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया।

Exit mobile version