Site icon Prsd News

ट्रेन में लावारिस अवस्था मिला कछुआ,वनकर्मी के किया सुपुर्द

Screenshot 2023 08 05 19 26 29 43 680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

गोण्डा. आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर खडी ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक अदद जलजीव कछुआ बोरे में लावारिस अवस्था मिला जिसे आरपीएफ मे कब्जे में लेकर वन विभाग को सौप दिया।आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह उपनिरीक्षक लालसाहब सिंह,मोहम्मद खालिद एएसआई रामजी सिंह कांस्टेबल जे.एल चौहान व कांस्टेबल रीना सिंह ने फ्लेटफार्म पर गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन परमं गाड़ी संख्या 15113 कोच संख्या 081113/C में जब घुसे तो गलियारे में एक बोरी दिखाई पडी जिसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कछुआ बंद था, उक्त कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों से उक्त जीव के बारे में पूछताछ किया गया, किसी ने अपना होना नहीं बताया, लावारिस पाकर उक्त जीव को उतरवाकर एक ड्रम में पानी में रखा गया था।आरपीएफ निरीक्षक ने मुझ वन विभाग को सूचित किया गया कुछ समय पश्चात वन विभाग के अमित वर्मा वनरक्षक व राम प्रकाश तिवारी अर्दली पोस्ट उपस्थित हुए तथा जल जीव की जांच पड़ताल करने पर कछुआ जिसका वजन लगभग 15 से 20 किलोग्राम का होना बताया उक्त जल जीव कछुए को वनकर्मी के सुपुर्द किया गया l

Exit mobile version