Site icon Prsd News

एक ही रात में मिले दो लावारिश शिशु, एक की मौत एक की हालत गंभीर

WhatsApp Image 2023 09 19 at 15.54.18

जिला अस्पताल के शौचालय में मिले शिशु को फार्मसिष्ट आजाद सिंह ने भर्ती कराया महिला अस्पताल

गोंडा। जिले में एक ही रात्रि में दो नवजात शिशुओं के मिलने से अफवाहों का बाजार गर्म है। जहां एक ओर एक नवजात बच्ची जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के सार्वजनिक शौचालय में पड़ी मिली वही दूसरी नवजात बच्ची को गोनार्ड होटल के करीब से बरामद किया गया जिसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम किए जाने को भेज दिया है। यह बच्ची किसकी है और किन परिस्थितियों में मिली है इसकी कोई सूचना नहीं मिल सकी है।
वहीं जिला अस्पताल के शौचालय से बरामद बच्ची के बारे में आपातकालीन रात्रि ड्यूटी पर तैनात फार्मसिष्ठ डॉक्टर आजाद सिंह ने बताया कि रात्रि करीब पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि एक नवजात शिशु सर्जिकल वार्ड के सार्वजनिक शौचालय में पड़ा हुआ चीख रहा है। सूचना पर हम लोग फौरन वहां पहुंचे तो देखा कि नवजात बच्ची है और वह दर्द से कराह रही है,उसका नार भी नही कटा था। रात्रि में ही स्टाफ नर्स के द्वारा उसका नार कटा गया और उसे लेकर महिला अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया जहां उसकी सूचना जिला प्रोबेशनल अधिकारी को दी गई है। डॉक्टरों ने नवजात की हालत को गंभीर बताया है।
जहां एक ओर लोग इस बात को लेकर चर्चाएं कर रहे है कि आखिर कोई मां बाप इतना निर्दयी कैसे हो सकता है कि वह अपने इन मासूम बच्चों को आवारा पशुओं का निवाला बनने के लिए छोड़ जाए, वही इस बात की भी चर्चाएं आम है कि शहर की आबो हवा में अब धड़ल्ले से बेशर्मी और बेहयाई के चलते इस तरह के मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे है।

Exit mobile version