Site icon Prsd News

विद्युत तार के साथ दो गिरफ्तार

WhatsApp Image 2023 09 08 at 17.31.39

गोण्डा। थाना कोतवाली नगर पुलिस के उप निरीक्षक दानवीर सिंह एव पांडेय बाजार चौकी प्रभारी शरद अवस्था ने बताया कि विद्युत विभाग का बिजली का तार चोरी हुवा था। जिस का मुकदमा लिखाया गया था। पुलिस इस की तलाश कर रही थी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बसीर नगर के पास अशरफ पुत्र असलम निवासी मेवतियान, ताजू पुत्र कल्लू निवासी तोप खना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विद्युत विभाग का 161.50 किलो विद्युत केबिल व एक बुलेरो बरामद किया  है।

Exit mobile version