Site icon Prsd News

गोंडा में गैस सिलेंडर लदा वाहन पलटा, लगी भीषण आग

cropped apple touch icon

गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में गोंडा-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार सुबह गैस सिलेंडर लोड वाहन के पलटने से गैस सिलेंडर में विस्फोट होना शुरू हो गया है। देखते ही देखते सिलेंडर लदी गाड़ी में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में पहुंची करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने हाईवे को बंद कराया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।
100 गैस सिलेंडर लेकर एक वाहन लखनऊ से गोंडा आ रहा था। सुबह 9 बजकर 50 मिनट के करीब गांव भूलियापुर के पास हाईवे पर वाहन पलट गया। वाहन पलट जाने के बाद गैस सिलेंडर में एक के बाद एक ब्लास्ट होना शुरू हो गया है। गैस सिलेंडर लेकर आ रही गाड़ी धु- धु कर जलने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। एक के बाद एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होना भी शुरू हो गया।
ब्लास्ट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और कोतवाली करनैलगंज पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। फिलहाल गोंडा लखनऊ हाईवे को बन्द करके से फायर ब्रिगेड और करनैलगंज कोतवाली पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत कर लगी भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version