Site icon Prsd News

गन्ने से लदी ट्रक्टरट्राली ने युवक को रौंदा,मौत

WhatsApp Image 2024 01 05 at 16.03.03 14c099a1

कटरा बाजार (गोंडा)। गन्ने से लदी ट्रक्टरट्राली ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंदा इलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत हो गई। मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाडापुर के पूरेछिटई कुट्टी गांव निवासी अरबिंद कुमार (31) वृहस्पतिवार की देर शाम पहाड़ापुर बाजार से सब्जी लेकर अपने घर जा रहा था। तभी दुबहा बाजार से पहाड़ापुर चौराहा की ओर आ रही गन्ने से लदी ट्रक्टरट्राली ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी कटरा बाजार भेजा। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि उसके सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना घर पहुंचे ही कोहराम मच गया पत्नी रानी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।चीख चीख कर कह रही थी कि उसके बच्चे अनाथ हो गए अब उसकी जीविका कैसे चलेगी। प्रधान प्रतिनिधि अनिल श्रीवास्तव ने बताया अरबिंद मजदूरी कर तीन बच्चों को भरण-पोषण करता था। थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अरबिंद की पत्नी रानी की तहरीर पर ट्रक्टर चालक नयेपुरवा डुड़ही निवासी दिनेश के बिरूद्व केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Exit mobile version