Site icon Prsd News

63 जिलों के DM सीएम योगी की नजर में खराब, पहली बार यूपी के तहसीलदार बनेंगे IAS

1200 675 19272294 thumbnail 16x9 hiraeth

लखनऊ : 12 जिलों के डीएम के कार्य बेहतरः शासकीय सूत्रों के मुताबिक बलरामपुर समेत 12 जिलों के डीएम का काम उम्दा पाया गया है. जबकि 63 का काम खराब है. विभागीय रैंकिंग में सहकारिता विभाग पहले पायदान पर है. अयोध्या के डीएम सबसे फिसड्डी और लखनऊ के डीएम की 52 वी रैंक पर हैं. विभागीय रैंकिंग में सहकारिता विभाग, नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन सिंचाई जल संसाधन कृषि विभाग और ग्राम विकास विभाग टॉप फाइव में दर्ज किए गए हैं. फर्रुखाबाद, रामपुर, अयोध्या, ललितपुर, आगरा, मुरादाबाद, कुशीनगर, कन्नौज, जालौन, गोरखपुर, फतेहपुर, मऊ, वाराणसी और कानपुर के डीएम फिसड्डी की सूची में दर्ज किए गए हैं.

दो नायब तहसीलदार को मिलेगा प्रमोशनः प्रदेश की प्रशासनिक सेवा में पहली बार दो नायब तहसीलदार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) तक का सफर तय करेंगे. 21 अगस्त को होने वाली चयन समिति की बैठक में जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिलना तय है. उनमें नायाब तहसीलदार के पद पर सरकारी सेवा शामिल हुए उमाकांत त्रिपाठी व नरेंद्र सिंह शामिल हैं. इस बैठक के लिए संघ लोक सेवा आयोग की टीम आएगी. ये दोनों अधिकारी इन मानकों को पूरा करते हैं. इसलिए डीपीसी के लिए इनके नाम को शामिल किया गया है.

Exit mobile version