गोंडा। जिलाधिकारी को गुमराह करने वाले लेखपाल को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम गुरसडा स्थित गाटा संख्या-1010 तालाब खाते की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किये जाने की शिकायत जिलाधिकारी के पास आई। इस पर गुरसडा के लेखपाल राघवेंद्र प्रताप सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने शिकायत को निराधार बताया। प्रकरण सन्दिग्ध देखकर नायब तहसीलदार करनैलगंज से जांच कराई गई। इस पर तालाब की भूमि पाटकर उस पर बांस बल्ली लगाकर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जाना पाया गया।
इस पर लेखपाल राघवेंद्र प्रताप सिंह को उच्चाधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास करने, अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में उन्हें रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से सम्बद्ध करते हुये बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया गया है।