मनकापुर(गोंडा)।मनकापुर-गोन्डा रेलवे मार्ग पर स्थित झिलाही स्टेशन के निकट शुक्रवार की सुबह बिसुनपुर गांव के पास एक 12 वर्षीय बालक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। मृतक की पहचान गोलू पुत्र हजारी लाल निवासी-सहिबापुर थाना-वजीरगंज के रूप में हुई है। मृतक के पिता के मुताबिक वह मूकबधिर था। गुरूवार को रौजा में झूला झूलने गया था वही से भाग कर इधर आ गया और रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी।घटना की सूचना पर आरपीएफ के सत्यदेव यादव भी मौके पर पहुंचे थे।
Categories