मनकापुर गोंडा। ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
रविवार को दोपहर बाद मनकापुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी एसके सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद गेटमैन के मेमो आया जिस पर तत्काल मौके पर जाकर देखा गया तो युवक का शव क्षतविक्षत अवस्था मे रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।मृतक का शिनाख्त नही हो पाया है शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है।