Categories
गोंडा लाइव अपडेट

मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय भवन निर्माण को लेकर डीएम ने डोमाकल्पी में भूमि का किया निरीक्षण

गोंडा। जिलाधिकारी ने ग्रामपंचायत डोमाकल्पी में विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर प्रस्तवित कृषि फार्म की भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय भवन निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया।

परसपुर विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत डोमाकल्पी व सालपुर धौताल में मां पाटेश्वरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर प्रस्तवित सरकारी कृषि फार्म की भूमि जिलाधिकारी डा.उज्जवल कुमार ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विश्विद्यालय भवन व सड़क निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को निर्देशित किया। साथ में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को 7 मीटर चौड़ी सड़क परसपुर मार्ग से होते हुए डेहरास मार्ग को करीब 8 किलोमीटर बनाकर जोड़ने का आदेश दिया।

मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर डोमाकल्पी व सालपुर धौताल में करीब 58 एकड़ सरकारी कृषि फॉर्म की भूमि का प्रस्ताव पास हो चुका है। यूपी सरकार ने इसके निर्माण को लेकर करीब 50 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इसलिये विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय भवन निर्माण को लेकर एकबार फिर से नये सिरे से कवायद शुरू हो गई है।

जानकारों के मुताबिक विश्वविद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन, क्लास रूम, रिसर्च सेंटर, कला भवन, ला भवन, छात्रावास,53 आवास, एकेडमिक ब्लॉक, विज्ञान भवन पार्क, कार्यशाला, बैंक शाखा, पोस्ट आफिस, पुलिस थाना, कैन्टीन, ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जायेगा। विश्वविद्यालय के शुरुआती दौर में कुल 1100 छात्र छात्राएं प्रवेश पा सकेंगे। इनमें 300 स्नातक,700 परास्नातक,100 शोध छात्र शामिल है।

उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल, पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर, जिला कृषि अधिकारी जे पी यादव,नायब तहसीलदार देवेन्द्र कुमार यादव, प्रधान प्रतिनिधि डोमाकल्पी अरविन्द कुमार पाण्डेय,प्रधान प्रतिनिधि सालपुर धौताल देव पराग अवस्थी, फार्म इंचार्ज जीतेन्द्र कुमार सिंह,भूलेख निरीक्षक हनुमान प्रसाद, लेखपाल डोमाकल्पी रमेश कुमार, लेखपाल सालपुर धौताल फैय्याज अहमद खान समेत सैकड़ों लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *