नवाबगंज (गोंडा) मामूली बात को लेकर १३ वर्षीय किशोरी १०० फिट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ी। गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें चार घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद तथा थानाध्यक्ष के द्वारा मोबाइल खरीद कर देने के वादे के बाद नीचे उतारा। पुलिस के द्वारा उसे स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
थाना क्षेत्र के चकपान गांव में सोमवार की सुबह एक १३ वर्षीय किशोरी करिश्मा यादव पुत्री राम मूरत यादव घर हुए मामूली कहासुनी के बाद गांव के बगल से जा रही हाई-टेंशन बिजली के टावर पर चढ गई। गनीमत रही कि उस समय विद्युत सप्लाई जारी नहीं थी। किशोरी टावर के सबसे उपरी हिस्से में चढ़ कर बिजली का तार पकड़ कर खड़ी हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों के हाथ पांव फूल गए। परिजनों के काफी मान मनौव्वल के बाद जब वह नीचे नहीं उतरी तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मोके पर पहु़चे पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह सबसे पहले बिजली विभाग से बात कर बिजली के सप्लाई को बंद कराया ।उसके बाद लाउडिस्पीकर से उसे नीचे उतरने के लिए समझाया लेकिन कोई असर नहीं हुआ।उसके किशोरी करिश्मा की माता पुष्पा देवी तथा पिता राम मूरत यादव के द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ।इस सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी भी मौके पर पहुंच समझाने का प्रयास किया। इस दौरान सूचना पर आस पास के क्षेत्रों से करीब हजारों लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। पुलिस नें टावर के नीचे जाल लगवा कर ऊपर चढ़ने कर नीचे उतारने की व्यवस्था करने में जुटी। करीब चार घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह के द्वारा लाउडिस्पीकर से उसे नीचे उतरने पर नई मोबाइल खरीद कर देने का वादा किया। जिस पर वह दोपहर में करीब बारह बजे टावर से नीचे उतरी। नीचे पहुंचते ही महिला सिपाहियों नें उसे अपने कब्जे में ले लिया।कड़ी धूप में चार घंटे टावर पर रहने से नीचे उतरने पर गर्मी से उसकी हालत बिगड़ने लगी।जिस पर पुलिस नें उसे स्थानीय सीएचसी पर ला कर भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज जारी है।