नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के मुट्ठीगंज मोहल्ले के बंद कमरे हुआ विस्फोट।मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी।
मुट्ठीगंज मोहल्ले में पुरुषोत्तम केशरवानी उर्फ पौआ के बंद पड़े मकान में बुधवार की सायं करीब ५.३० बजे अचानक जबरदस्त विस्फोट से आस पास के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। मोहल्ले वालों के अनुसार यह मकान अक्सर बंद रहता है।मकान मालिक कभी कभार यहां एकाध घंटे के लिए आते हैं इसी मकान में चार साल पहले जबरदस्त विस्फोट हुआ था उस समय एक मजदूर घायल भी हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस को मकान बंद मिला मकान मालिक मौके पर नहीं मिलने से पुलिस बंद मकान के अंदर नहीं पहुंच पाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिस्फोट की सूचना मिली है।मकान मालिक को बुलवाया गया है।जब मकान का दरवाजा खुलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।कि विस्फोट क्यों और कैसे हुआ।