हादसे से ग्रामीण व मृतक मजदूर के परिजनों में मैजापुर चीनी मिल के अधिकारियों के खिलाफ व्याप्त है भारी आक्रोश
बालपुर गोंडा। मैजापुर चीनी मिल में मजदूरों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भट्ठे की ईंट पहुँचाने गये मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। आनन फानन में मजदूर को सीएचसी व जिला अस्पताल ले जाया गया वहां के डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एक के बाद एक मजदूर की बार बार हो रही मौत ने मैजापुर चीनी मिल प्रबंधन के अधिकारियों की भारी लापरवाही को उजागर कर दिया है।मैजापुर चीनी मिल प्रबंधन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली सन्देह के घेरे में आ गई है। ऐसा लगता है कि बार बार मजदूरों की हो रही मौत से मैजापुर चीनी मिल प्रबंधन के अधिकारी कोई सबक नहीं लेते और सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। परिणामस्वरूप जब से मैजापुर चीनी मिल में निर्माणकार्य मे तेजी आई है तब से लेकर अब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है।
मैजापुर चीनी मिल में शुक्रवार को एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया है। भट्ठे का ईंट पहुँचाने गये मजदूर की मैजापुर चीनी मिल में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बारिश के चलते ट्रैक्टर ट्राली के चीनी मिल परिसर में कीचड़ में फंस जाने पर उसे बाहर निकालने के दौरान अचानक मजदूर को करंट लगने से बड़ा हादसा हो गया। इससे एकबार फिर मैजापुर चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र की ग्रामपंचायत परसगोण्डरी के गांव मंगलपुरवा निवासी 21 वर्षीय राहुल शुक्ला पुत्र स्व0 सदानन्द शुक्ला की मैजापुर मिल में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे ने भाग कर अपनी जान बचाई ।परिजनों के मुताबिक राहुल शुक्ला परसगोण्डरी स्थित एक भट्ठे पर दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। आज ईंट से लदी ट्राली के साथ वह थाना कटरा बाजार क्षेत्र में स्थित मैजापुर मिल में ईंट उतारने के लिए गया था। मिल के अन्दर ट्राली धंस गयी। इससे वह उसको निकालने के प्रयास में नीचे उतरते समय करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।हालांकि मिल के सिक्योरिटी गार्ड ने उसको तत्काल सीएचसी कटरा पहुँचाया। वहां के डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रफेर कर दिया। वहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इससे पहले 27 जनवरी को मैजापुर चीनी मिल में मजदूर तिलक राम मिश्रा निवासी तिलका चांदी थाना कटरा बाजार की करंट लगने से मौत हो गई थी। फरवरी माह में निर्माण कार्य की देखरेख में तैनात 35 वर्षीय मजदूर सत्य प्रकाश उर्फ पुत्ती ओझा पुत्र बच्चाराम ओझा निवासी ग्रामपंचायत परसागोंड़री के गांव गुरूपुरवा थाना कोतवाली करनैलगंज ट्रक की चपेट में आ गये और ट्रक के नीचे दबकर उनकी मौत हो गयीं। शुक्रवार को इसी ग्रामपंचायत के दूसरे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। जब से मैजापुर चीनी मिल में निर्माण कार्य जोर पकड़ा है तब से अब तक तीन मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
मजदूर के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये सैकडों लोग दिनभर पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लगाये रहे। पोस्टमार्टम के बाद मजदूर का शव गावं पहुँचने पर परसागोंडरी के मंगलपुरवा में उसे एक नजर देखने के लिए हजारों ग्रमीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सूत्रों का कहना है कि अगले दिन शनिवार को मजदूर का शव लेकर मैजापुर चीनी मिल में जाकर धरना प्रदर्शन करने की योजना को अमली जामा पहनाने के लिए ग्रामीण जुटे हुए है। इसी की आशंका के मद्देनजर पुलिस प्रशासन काफी सावधानी बरत रहा है।