कर्नलगंज, गोण्डा । तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मनकापुर भुजई पुरवा गांव के पास मंगलवार को तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने एक बच्चे की जिंदगी तबाह कर दिया, जिससे परिजनों में काफी चीख पुकार मची है और उनका रो रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील कर्नलगंज के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मनकापुर (भुजई पुरवा) गांव निवासी राजू सोनी का करीब सात वर्षीय बच्चा मारुति मंगलवार को गांव के पास खेल रहा था। इसी बीच वह तेज रफ्तार से जा रहे किसी बाइक सवार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में परिजन कर्नलगंज लेकर आये, जहां से उसे इलाज हेतु गोण्डा भेज दिया गया। लेकिन गोण्डा पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मासूम बच्चे की मौत की सूचना से परिजनों में काफी चीख पुकार मची है और लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।