मोतीगंज गोंडा। रविवार की सुबह गोंडा बस्ती रेल प्रखंड पर स्थित बरुआचक वा मोतीगंज स्टेशन के बीच में अल्लानगर के पास एक 22 वर्षीय युवक का कटा हुआ शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। वहां के कीमैन द्वारा इसकी सूचना मोतीगंज स्टेशन मास्टर मोतीगंज को दी गयी।
स्टेशन मास्टर मोतीगंज ने इसकी सूचना स्थानीय मोतीगंज पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष मोतीगंज दारोगा राकेश कुमार के साथ मौके पर पहुंच कर वहाँ उपस्थित लोगों से मृतक के बारे में जानकारी हासिल किया। काफी देर बाद पता चला कि कोतवाली देहात क्षेत्र के इमलियामिश्र के जरवलिया निवासी सुधीर मिश्रा का शव है। उसके परिजनों व वहां के ग्राम प्रधान राजेन्द्र मिश्र ने शव की पहचान किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार ने बताया कि मृतक युवक सुधीर मिश्र अपने बहन के यहा पिपरा सूर्यमनि गांव आया था। वह अल्लानगर रेलवे क्रासिंग के पास कैसे और क्यो गया जबकि एक सप्ताह पूर्व ही अपने बहन के घर मिलने आया था | उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है |